न तीर कमाँ में है न सैय्याद (शिकारी) कमी (घात) में
गोशे (कोने) में क़फ़स (पिंजरे) के मुझे आराम बहुत है,
क्या ज़ोहद (सब्र) को मानूँ कि न हो गरचे रियाई (ढोंगी)
पादाश-ए-अमल (नतीजा ) कि तमअ-ए-खाम (लालच) बहुत है,
है अहल-ए-खिरद (ज़हीन) किस रविश-ए-खास (खास तर्ज) पे नाज़ाँ (फख्र)
पाबस्त्गी-ए-रस्म-ओ-रह-ए-आम (आम रीति रिवाज़ के बंधन) बहुत है,
ज़मज़म (पाक पानी) ही पे छोड़ो मुझे क्या तौफ-ए-हरम (काबे कि परिक्रमा) से
आलूद: ब मय (शराब में भीगा) जाम-ए-एहराम (हज का कपड़ा) बहुत है,
है क़हर गर अब भी न बने बात कि उनको
इन्कार नहीं और मुझे इब्राम (इल्तिजा) बहुत है,
खूँ होके जिगर आँख से टपका नहीं ए ! मर्ग (मौत)
रहने दे मुझे यहाँ कि अभी काम बहुत है,
होगा कोई ऐसा भी कि 'ग़ालिब' को न जाने
शायर तो वो अच्छा है पर बदनाम बहुत है,
bahut sunder sher .....sunder sajhaa
जवाब देंहटाएंशुक्रिया सुधा जी।
हटाएंवाह .... बहुत खूब
जवाब देंहटाएंशुक्रिया सदा जी।
हटाएंबहुत बढिया,"मिर्ज़ा ग़ालिब" जी का जबाब नही,,, बधाई।
जवाब देंहटाएंrecent post हमको रखवालो ने लूटा
एक बेहतरीन ग़ज़ल पढ़वाने का शुक्रिया।
जवाब देंहटाएंशुक्रिया मनोज जी।
हटाएंबहुत खूब ! ग़ालिब को भला कौन नहीं जानता...क्या अनोखा अंदाज है उनका..शुक्रिया इस पोस्ट के लिए..
जवाब देंहटाएंशुक्रिया अनीता जी।
हटाएं