दोस्त ग़मख्वारी (दुःख) में मेरी सई (मदद) फरमाएंगे क्या?
ज़ख्म के भरने तलक नाख़ून न बढ़ जायेंगे क्या?
बेनियाज़ी (तकलीफ) हद से गुज़री बंदापरवर, कब तलक?
हम कहेंगे हाल-ए-दिल, और आप फरमाएंगे 'क्या'?
हज़रत -ए-नासेह (उपदेशक) गर आयें दीद-ओ-दिल फर्श-ए-राह (क़दमों में पलकें)
कोई मुझको यह तो समझा दो, कि समझायेंगे क्या?
आज वाँ तेग-ओ-कफ़न (तलवार और कफ़न) बाँधे हुए जाता हूँ मैं
उज्र (ऐतराज़) मेरे क़त्ल में, वो अब लायेंगे क्या?
गर किया नासेह ने हमको क़ैद, अच्छा यूँ ही सही
ये जूनून-ए-इश्क़ के अंदाज़ छूट जाएगें क्या?
खाना जाद-ए-ज़ुल्फ़ हैं (जुल्फों के बंदी), ज़ंजीर से भागेंगे क्यूँ
है गिरफ्तार-ए-वफ़ा, ज़िन्दां (कैदखाने) से घबराएंगे क्या?
है अब इस मामूरे (बस्ती) में क़हत-ए-ग़म-ए-उल्फत (इश्क़ का आकाल)
हमने यह माना, कि दिल्ली में रहेंगे, खायेंगे क्या?